सिंधु घाटी सभ्यता में सामूहिक पूजा स्थल ?

Category: sindhu ghati sabhyata

Answer – मोहनजोदड़ो का सबसे महत्वपूर्ण सार्वजानिक स्थल विशाल स्नानागार है । यह 11.88 मीटर लम्बा , 7.01 मीटर चौड़ा और 2.43 मीटर गहरा है । इसमें उतरने के लिए उत्तर तथा दक्षिण की और सीढिया बानी हुई थी । स्नानागार का फर्श पक्की ईंटो का बना है एवं इसके मध्य में स्नानकुंड स्थित था । इस विशाल स्नानागार का उपयोग सार्वजानिक रूप से धर्मानुष्ठान सम्बन्धी स्नान के लिए होता था ।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Leave a Comment