FAQs

Category: nav pashan kal

Answer – बुर्जहोम , जिसका अर्थ होता है , भूर्ज वृक्ष का स्थान । यह श्रीनगर से 16 किलोमीटर उत्तर – पश्चिम में स्थित नवपाषणिक स्थल है , जहाँ युग्मत शवदाह के प्रमाण मिले है । Nav Pashan Kal में बुर्जहोम के लोग हड्डी खुरदरे , धूसर मृदभांडों का प्रयोग करते थे । यहाँ कब्रों में पालतू कुत्ते भी अपने मालिकों के शवों के साथ दफनाए जाते थे ।

Category: nav pashan kal

Answer – सर्वप्रथम 1860 ई में लॉ मासुरिये ने इस काल के प्रथम प्रस्तर उपकरण के साक्ष्य को उत्तर प्रदेश की टोंस नदी घाटी से प्राप्त किया था ।

Category: nav pashan kal

नवपाषाण युग ( Navpashan Yug ) की एक ऐसी बस्ती मिली है , जिसका समय लगभग 7000 ईसा पूर्व बताया जाता है । यह बस्ती पाकिस्तान में स्थित बलूचिस्तान प्रान्त के मेहरगढ़ में है । मेहड़गढ़ में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य मिले है ।

Category: nav pashan kal

इलाहबाद में स्थित कोल्डिहवा एकमात्र ऐसा नवपषिदिक पुरास्थल है , जहाँ से चावल या धान की खेती के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए है ।

Category: nav pashan kal

Answer – नव पाषाण काल का चिरांद बिहार राज्य में स्थित है । भारत में सिर्फ चिरांद ही एक ऐसा स्थान है , जहाँ हड्डी के अनेक उपकरण पाए गए है । यह स्थान गंगा के उत्तरी किनारे पर पटना से 40 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है ।

Category: nav pashan kal

AnaswerNavpashan yug ( नवपाषाण युग ) के निवासी सबसे पुराने कृषक समुदाय थे । ये लोग स्थायी घर बनाकर रहने लगे । मिटटी के बर्तन सर्वप्रथम इसी काल में बने थे ।